mukhyamantri bal kalyan yojna rajasthan,bal kalyan yojna rajasthan,corona bal kalyan yojna rajasthan,mukhyamantri corona bal kalyan yojna, bal kalyan yojna 2021,corona bal kalyan yojna 2020,
सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : अनाथ बच्चों को ₹100000 अभी और 18 साल तक rs2500 महीना देगी सरकार और फिर 500000 भी watch video - राजस्थान में कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों और विधवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल विकास योजना शुरू की है बेसहारा बच्चों को हर महीने ₹2500 और एकमुश्त मिलेंगे ₹500000 विधवाओं को भी 15 सो रुपए पेंशन देगी राज्य सरकार अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी यह सुविधाएं कोरोना में जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई वह इससे 👉अनाथ बच्चों को राजस्थान सरकार की तरफ से एकमुश्त सहायता राशि ₹100000 उपलब्ध कराई जाएगी 👉👉साथ ही उन बच्चों को 18 साल की उम्र तक राज्य सरकार हर महीने ₹2500 सहायता राशि दी जाएगी 👉18 साल की उम्र पूरी होने के बाद उन बच्चों को ₹500000 की आर्थिक सहायता एक मुक्त और दी जाएगी 👉 12वीं तक पढ़ाई आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए सरकार फ्री करवाएगी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा जबकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए अंबेडकर BD...