मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना



*Ⓜ️मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी* 
*पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए अनुदान मिलेगा*
*✍🏽रिपोर्टर*
*Ⓜ️जयपुर,मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रतिवर्ष एक हजार 450 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा।*

*Ⓜ️इस योजना का लाभ मई, 2021 से मिलना शुरू होगा। इसके तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र जारी किए जाएंगे। अनुपातिक आधार पर विद्युत विपत्र का 60 प्रतिशत अधिकतम एक हजार रूपए प्रतिमाह देय होगा। केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं आयकर दाता कृषि उपभोक्ता अनुदान राशि के लिए पात्र नहीं होंगे।* 

*Ⓜ️पात्र उपभोक्ताओं को अपने आधार संख्या एवं बैंक खाते को योजना से जुड़वाना होगा। संबंधित उपभोक्ता के विरूद्ध विद्युत वितरण निगमों का बकाया नहीं होने पर ही अनुदान राशि देय होगी। बकाया भुगतान कर देने पर उपभोक्ता को अनुदान राशि आगामी विद्युत बिल पर देय होगी।*

*Ⓜ️योजना लागू होने केे माह से पहले की बकाया विद्युत बिल राशि को अनुदान में समायोजित नहीं किया जाएगा। यदि कोई किसान बिजली का कम उपभोग करता है और उसका बिल एक हजार रूपए से कम है, तो वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। इससे किसानों में बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा।*

*Ⓜ️उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में सामान्य श्रेणी के ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं जिनका बिल मीटरिंग से आ रहा है, उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपए एवं प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रूपए अनुदान राशि देने की घोषणा की थी।* 

*Ⓜ️मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विद्युत वितरण निगमों द्वारा अनुदान राशि हस्तांतरण के लिए वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक अनुमानों में 750 करोड़ रूपए का प्रावधान टैरिफ सब्सिडी मद में शामिल कर रखा गया है।*
*Ⓜ️ आन-लाइन न्यूज़*

Comments

Popular posts from this blog

pradhan mantri garib kalyan anna yojana 2021,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2021,pm garib kalyan yojana 2021,pradhan mantri garib kalyan yojana pdf,Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana,pradhan mantri anna yojana,pradhan mantri anna yojana 2021,pm ann yojna

बुआई प्रमाण पत्र कैसे बनाए 2020 || sowing certificate kaise banaye 2020,sowing certificate rabi ki fasal ke liye kaise banaye, sowing certificate kaha se banega, buaayi praman patr kaise banaye, How to create a sowing certificate, fasal bima ke liye sowing certificate kaise banaye, fasal bima 2020, fasal bima online kaise kare,

emitraNewNotification , emitra new 2 new update, OXIGEN - Mobile and DTH Recharge